● इंग्लैंड में गुरुवार से 2 दिसंबर तक कठोर लॉकडाउन शुरु होगा।
● फरवरी के बाद आठ महीनों में पहली बार, GST राजस्व 1 लाख करोड़ रुपए के पार गया।
● राजस्थान में इस दिवाली नहीं चलेंगे पटाखे, कॉरोना के कारण सरकार ने लगाई रोक।
● 1 साल में आलू की खुदरा कीमत में 92 % और प्याज में 44% की बढ़ोतरी हुई हैं।
● राजमहल रोड पर ST बस डिवाइडर पर चढ गई।
(जंबुसर की और से आ रही ST बस का चालक बाइक चालक को बचाने गया और धटना घटी।)
● यूपी : बहराइच में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, 10 धायल।
● बिहार चुनाव : तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव का तोड़ा रिकॉर्ड, 1 दिन में 17 रैली 2 रोड शो।
● IPL 2020 : आज फाइनल मैच जीतने और कवोलीफाई करने के लिए, टकराएगा बैंगलोर और दिल्ही।
● IPL 2020 : पंजाब के कप्तान केएल राहुल बोले - एक शॉर्ट रन ने हमें IPL से बाहर कर दिया।
● IPL 2020 : मॉर्गन के 68 रन के बाद कमिन्से 4 विकेट लेकर कोलकाता को राजस्थान पर शानदार जीत दिलाई।
For More Articles Follow Our Website :- SB Entertainment
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें