INTRODUCTION
● TOM & JERRY Show को किन किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा?
● क्या TOM & JERRY मर चुके हैं ?
● Cartoon Network पर आने वाला ये Show क्यों ब्रॉडकास्ट होना बंध हो गया?
● क्या TOM & JERRY Best Friend हैं ? या एक दूसरे के दुश्मन?
● क्या TOM & JERRY के और एपिसोड आएंगे ?
ARE THEY FRIENDS ?
क्या Tom & Jerry बेस्ट फ्रेंड हैं ?
एक समय था जब Reddit पर ये सवाल वायरल हो गया था, क्या Tom & Jerry बेस्ट फ्रेंड्स हैं ? और उस Reddit पोस्ट के अकॉर्डिंग इसका जवाब Yes था।
FUN FACT
आपको लगता होगा कि Tom, Jerry को परेशान करता हैं। परंतु काफी गहरी सोच के बाद आपको पता चलेगा कि Jerry, Tom को परेशान करता हैं। मतलब जिसे आप बुरा समज ते थे, Tom को वो तो अच्छा भला केट हैं। और जिसे आप अच्छा समज ते थे, यानी Jerry को वही सबसे बडा़ शैतान हैं।
Controversial Cases Of Tom & Jerry
1940 में Tom & Jerry इतना फेमस हो गया था, कि इसका FRANCHISE लगभग दुनिया के सभी देशों में डिस्ट्रीब्यूट किया जा चुका था। क्योंकि की इस show में कोई लैंग्वेज बैरियर नहीं था। इसलिए लगभग सभी देशों में Tom & Jerry को बच्चो से लेकर बड़ों द्वारा बहोत पसंद किया गया। लेकिन जहा ये show इतना फेमस हुआ, वहीं पर बहोत सारे इल्जाम और कॉन्ट्रोवर्सीज भी सामने आई, और उनमें से सबसे बडी कॉन्ट्रोवर्सीज ये हैं।
1945
(The Biggest Controversy)
The Racist women
Tom & Jerry show के अंदर कई हेल्पिंग केरेक्टर्स
हैं, और उन्हीं में से एक कैरेक्टर Mammy Two Shoes अब इसके नाम कि तरह ही इसका पूरा चहेरा कभी भी किसी एपिसोड में नहीं दिखाया गया हैं। सिर्फ इसके दो shoes दिखाए गये हैं। पूरा फेस नही दिखाया गया हैं।
"Saturdy Evening Puss"
इस एपिसोड में ही Mammy का पूरा चहेरा रिवील किया गया था। अब Mammy को लेकर एक कॉन्ट्रोवर्सीज ये सामने आईं के Mammy का कैरेक्टर Racist हैं। उसे ब्लैक दिखाया गया हैं। हालाकि बाद में Hanna Or barbera ने साफ साफ बयान कर दिया गया, की उनका जातिगत भेदभाव दिखाने का कोई भी इरादा नहीं था। वो जस्ट अमेरिका में कॉमन सोसायटी के लोगो को डिपिक्ट करना चाहते थे। हालाकि उनकी नहीं सुनी गई और बाद में ब्लैक Mammy के कैरेक्टर्स को सभी सीन मैसे व्हाइट वूमेन के साथ रिप्लेस कर दिया गया।
Tom & Jerry In India
21 april 2014 को Tom & Jerry फर्स्ट टाइम Cartoon Network India पर एयर किया गया। और 2016 में इसकी ब्रॉडकास्टिंग बंध कर दी गई। हालाकि एक बार 2019 में भी इन्होंने Saptember के महीने में एक बार ट्राय किया था, लेकिन उसी महीने उन्होंने दुबारा से ब्रॉडकास्ट करना बंध कर दिया।और आज ये Cartoon Network पर नहीं दिखाया जाता हैं।
India में Tom & Jerry को इतना पसंद किया गया की इसके ऊपर गाना तक बना दिया गया। india ने तो Tom & Jerry पर सिर्फ गाना निकला था। लेकिन पाकिस्तान में Omore नाम कि एक आइसक्रीम कंपनी ने Tom & Jerry का आइसक्रीम तक लॉन्च कर दिया।
Tom & Jerry को देखने के एक नहीं कई कारण हैं।
जैसे,
(1) Stress Booster
(2) No Age Barrier
(3) Need No Sound
(4) No Language Barrie
(1) Stress Booster
यानी कि किसी भी तरह का stress भगाना हो तो Tom & Jerry का कोई भी एक एपिसोड देखलो अगली पल stress फ्री नजर आओगे।
(2) No Age Barrier
बच्चा हो या बूढ़ा सभी इसे एन्जॉय कर सकते हैं।
(3) Need No Sound
Tom & Jerry में कोई डायलॉग तो होते नहीं हैं, Tom & Jerry में बैकग्राउंड म्यूजिक और फनी साउंड्स होते हैं। लेकिन यही एक मात्र ऐसा Show है जिसे आप बिना बैकग्राउंड म्यूजिक और फनी साउंड्स के भी देखोगेना तो आपकों फूल एंजॉयमेंट मिलेगा।
"Tom & Jerry is not a Just animtion
It is An Emotion"
(4) No Language Barrie
सबसे मेन कारण तो इस Show को देखने का ये हैं, कि आप चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना रहते हो। आप इसको देखके फूल मजा ले सकते हो। आपकी लैंग्वेज क्या हैं ये मैटर नहीं करता। और यही बात Tom & Jerry को सबसे अलग बनाती हैं।
Why Tom & Jerry Stopped Airing
On Cartoon Network
● इस सवाल पर आते हो कहीं लोगो को लगता हैं की Mammy Two Shoes के कारण Tom & Jerry आना बंध हो गया। क्योंकि उस लेडी के वजह से अमेरिकन्स को ये ठेस पहुंची, की पूरी दुनिया में अमेरिकन को ब्लैकस समाजा जायेगा। जो की एक बहोत बड़ी controversy थी। लेकिन India में Tom & Jerry के बंध होने का ये कारण तो बिल्कुल नहीं हो सकता।
● Cartoon Network चैनल पर आने वाले Tom & Jerry Show कोही बंध नहीं किया गया था। बल्कि काफी सारे American Shows के साथ साथ Anime को भी बंध कर दिया गया था। क्योंकि की Cartoon Network पर किसी भी Show को दिखाने के लिए India को उन Shows की Licenes को खरीदना पड़ता था। जब की वो बहोत महंगे होते थे।
● जब तक Cartoon Netwok को अच्छा खासा Viewership मिल रहा था, तब तक उसने लाइसैंस खरीदे बाद में लोगो का इंटरेस्ट थोड़ा थोड़ा कम होने लग गया। क्योंकि की लोग दूसरे चैनल को ज्यादा देखते लग गये थे। जिसे Cartoon Network की Viewership कम होती गई ओर उनको प्रॉफिट भी कम होने लगा। जिसे उन्होंने लाइसेंस खरीदा ही नहीं ओर गिने चुने दो तीन Show को ही दिखाने लग गए।
● India में सभी kids Chanel Localised करने की कोशिश की जा रही हैं। मतलब Foreign Animatios की जगह India अपने देश में बने Cartoon को ज्यादा टीवी पर दिखाना चाहता है। इसलिए आज कल Cartoon Network ही नहीं बल्कि सभी चैनल पर India एनिमेशन ज्यादा दिखाई जाता हैं।
The Dark Story About
Death Of Tom & Jerry
Tom & Jerry के बारे में एक Myth इसके लास्ट एपिसोड के बारे में फैला हुआ हैं। जो की रिलेटेड हैं Tom & Jerry के 1956 में आए एक शॉर्ट "Blue Cat Blues" से। Myth के हिसाब से इस एपिसोड में Tom & Jerry दोनों सुसाइड कर लेते हैं। परंतु क्या कारण था ?
Tom की गर्लफ्रेंड
TOM की गर्लफ्रेंड टॉम को छोड़ कर किसी दूसरे कैट के साथ चली जाती हैं। जिससे वो बहुत नाराज़ हो जाता हैं। एण्ड JERRY के साथ भी ऐसा ही कुछ होता हैं। दोनों बहुत निराश हो जाते हैं। दोनों इतने निराश हो जाते हैं कि एक ट्रेन की पटरी पर जाकर बैठ जातें हैं। ताकि वो ट्रेन से टकरा जाए, जिसे आप सीधे सुसाइड कह सकते हो। और इस एपिसोड के लास्ट में बेग्राउंड में ट्रेन की आवाज भी सुनाई देती हैं। पर साफ सीधा कुछ भी दिखाया नहीं जाता, के Tom & Jerry मर चुके हैं।
जिसका मतलब हुआ कि ये लास्ट एपिसोड तो था नहीं क्योंकि की अभी तो न्यु एपिसोड आने बाकी थे जो की बाद में आए भी।
में इतना जरूर कहूंगा कि "Blue Cat Blues" Tom & Jerry का ये एपिसोड बच्चो के लिए सबसे Darkest एपिसोड था। (वैसे देखा जाए तो ये कोई कारण नही होता कि कोई अपने प्यार के लिए अपनी जान ही देदे) बेसिकली Tom & Jerry के क्रिएटर्स को लगा की ये सीरीज ज्यादा नही चलेगी। इसलिए उन्होंने लास्ट एपिसोड के रूप में "Blue Cat Blues" एपिसोड बनाया था।
जैसे कि आप सबको पता हे की आज Tom & Jerry को आए हुए 80 साल हो चुके हैं। मुजे पता हैं कि Tom & Jerry आज कल Cartoon Network पर नही आ रहा। लेकिन, क्योंकि इसका लास्ट एपिसोड अभी भी नही बना हैं। इसलिए फ्यूचर में चांसिस हैं, कि Tom & Jerry के नए एपिसोड बनाए जाएंगे और टीवी पर भी एयर किए जायेंगे।
वैसे कोई भी ये बिल्कुल नही चाहेगा, कि TOM & JERRY का END हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें