जानिए पैसे कमाने के तरीके - SB Entertainment Blogs

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

जानिए पैसे कमाने के तरीके

दोस्तों इस दुनिया में सायद ही कोई इन्सान होगा जो ये कहेगा की उसे पैसा नहीं चाहिए। क्युकी पैसा ही वो चीज़ है जो हमें एक परफेक्ट लाइफ स्टाइल जीने में मदद करती हैं। हालाकि पैसे से खरीदी गई चीजें आपको लाइफ टाइम के लिए खुशी तो नहीं दे सकती लेकिन हा एक बात पक्की है अगर आपके पास पर्याप्त पैसे है तो आपकी मुश्किलों को कम जरूर किया जा सकता है।

और इसलिए आज हम आपको जिंदगी में सफल और धनवान होने के ऐसे अनोखे नियम बताने वाले है। जिन्हें जानने के बाद अगर आपने इन्हे अपने जिंदगी में अपना लिया तो वाकई में आपकी जिंदगी बदल जाएगी।

● पैसा बचाने से ज्यादा पैसा बनाने पर ध्यान दें

आपको पैसे बचाने के बजाय अपना ध्यान पैसे कमाने पर लगाना चाहिए। क्योंकि एक एसी बात है जिसे हम जानते तो सभी है लेकिन अपने जिंदगी में आज़मा बहोति कम लोग रहे है। इसी वजह से अधिकतर लोग अमीर बनने के लिए पैसे जुटाना शुरू कर देते हैं। और कभी भी अपने काम को बढ़ाने की कोशिश नहीं करते। जब की आपको इसका उल्टा करना चाहिए।

पैसे को बचाने की जगह ज्यादा से ज्यादा कमाने कि कोशिश करनी चाहिए। इसलिए म्यूचुअल फंड और बाकी चीजों पर इन्वेस्ट करना एक अच्छा आइडिया है। लेकिन अमीर बनने के लिए सिर्फ उस पर निर्भर होना भी कहीं से भी सही नहीं है। इसलिए अपने पैसे को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने पर फोकस रखिए। क्योंकि अगर आपको अपनी मनपसंद महँगी वाली कार 60 की उम्र में नहीं बल्कि 25 के उम्र में चलानी है तो उसके लिए महेनत तो करनी पड़ेगी।

पैसा मत बदलो पैसा आकर्षित करो

दोस्तों आमिर खान की 3 idiots मूवी तो आप लोगों ने तो देखी होगी। जिसमें डायलॉग बोलते है। सक्सेस के पीछे नहीं excellence के पीछे भागो। सक्सेस तो झख मारके पीछे आएगी। इसका साफ मतलब यही है कि खुद को इतना काबिल बनालो की आपको पैसे के पीछे नहीं बल्कि पैसे को आपके पीछे भागना पड़े। और वो चीज़ तभी हो सकती है जब आप कड़ी लगन से उस काम में लगे रहे। क्योंकि दोस्तों लाइफ में आपको वो नहीं मिलता जो आप चाहते हों बल्कि वो मिलता हैं जिसके आप लायक हो। और आप उसी चीज़ के लायक हो जिसके पीछे आप महेनत करते हो।

जितना अधिक आप सीखते हैं उतना अधिक आप कमाते हैं

दोस्तो आज का जमाना काफी ज्यादा एडवांस हो गया हैं। जिस वजह से लोगो को कम समय में ज्यादा वैल्यूबल चीजें मिल जाती हैं।अब जैसे कि आप कई वीडियो देख लीजिए उसमें आपको पैसे से जुड़ी उन अहम बातों को बता रहे हैं। जिन्हे सीखने के लिए आपको कई सारी किताबें पढ़नी पढ़ सकती हैं। लेकिन नहीं, आपने स्मार्ट आइडिया चुना और वीडियो पर समय इन्वेस्ट किया।

दोस्तों वीडियो या कहीं और सिखाई गई बातों को सिर्फ जानकर ही काम नहीं चलेगा। बल्कि आपको उसे अपनी जिंदगी में उतारना पड़ेगा क्योंकि की आप जितना ज्यादा सिखोंगे आप उतना ही ज्यादा समझ सकोंग की चीजे किस तरह काम करती है। और आपको जितनी समझ होगी आप उतना ही पैसा बनाओ। तो इसलिए कभी भी ये मत सोचना कि पैसा कमाने के लिए कुछ सीखना नहीं पड़ता क्योकि जिंदगी में हर चीज़ थम सकती है लेकिन अगर इंसान ने सीखना छोड़ दिया तो वो कभी भी ग्रो नहीं कर सकता।

जितनी जल्दी हो सके शुरू करें

अपनी जिंदगी में सफल तो हर इंसान होना चाहता है। लेकिन उसकी सबसे बड़ी गलती यही होती हैं की वो ये सोचता हे की में सफलता के लिए कल से महेनत करूंगा। और कल कभी नहीं आता दोस्तों ये बात हम सभी जानते हैं। इसलिए आपको फाइनेंशियली स्टेबल बनना है तो अभी से महेमत करनी होगी। फिर चाहें वो चीज़ कोई भी क्यों ना हो। आप अपने आइडिया पर अगर काम करना चाहते हो तो उसे बाद के लिए पेंडिंग मत छोड़ो बल्कि अपने आइडिया पर अभी से काम करना शुरू कर दो।

हो सकता है आप एकबार फैल हो, आप दूसरी बार भी फैल हो, लेकिन फैल होकर भी आपको एक चीज सीखने को मिलेगी। क्योंकि की आपको क्या नहीं करना चाहिए। ऐसे में कुछ ना सीखने से तो कुछ सीख ना बहुत बढ़िया है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपने आइडिया पर काम करना शुरू कर दो और ज्यादा से ज्यादा समय सिर्फ और सिर्फ अपने करियर पर फोकस करो।

अपना पैसा ट्रैक करें

दोस्तों इस बात में बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता कि आप इस समय स्टूडेंट हो जॉब करते हो या फिर बिज़नेस मेन हो। एक रूल आपको हमेशा फॉलो करना चाहिए। वोहे अपने पैसे को ट्रैक करना, बजेट का हिसाब रखना, आप किस जगह कितना पैसा खर्च करते हो, कितना बचा ते हो क्योंकि जब आप लाइफ में ग्रो करने की सोच रहे हो तब बेसद आप एक अच्छी लाइफ स्टाइल जीनी चाहिए। 

लेकिन हमेशा ये बात याद रखनी चाहिए कि आपके पैसे किसी फिजूल कि चीजो में खर्च ना हो। बड़े से बड़े बिज़नेसमैन कुछ कहेते है की वो अपने काम को बेहतर बनाने के लिए एक महंगे लैपटॉप पर पैसा खर्च करना जरूरी समझेंगे, बजाय स्टार बॉक्स में जाकर कॉफी पीने के, यानी जो चीजें आपकी करियर में हेल्प करेगी उस पर बेधड़क पैसा खर्च करोना। लेकिन जो चीजें मात्र नाम के लिए उन पर पैसा खर्च करना बेवकूफी है।

जब तक आप वास्तव में अमीर नहीं हो जाते तब तक गरीब रहें।

दोस्तों ये गलती कई लोग करते है कि वो पैसा आते ही उसे खर्च कर देते हैं। जो की बिल्कुल ही गलत है। जब तक आप बहोती सारे पैसे ना कमाले तब तक आप अपने पैसे को सही जगह पे खर्च करे। क्योंकि अपने शुरुआत के पैसे से ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट करे ताकि वो लॉन्ग टर्म में आपके लिए फायदेमंद साबित हो। इस लिए चंद हजार की जॉब इस लिए मत करिए के आपको इससे मिलने वाले पैसे को खर्च करना है। बल्कि इसलिए जॉब शुरू करिए कि आपको एक दिन इससे भी ज्यादा प्राइस कि जॉब दूसरों को देनी हैं। क्योंकि जब आप बड़ा सोचेंगे तभी आप बड़ा कर पाएंगे।

फ़ोकस और स्थिरता

आप लोगो ने हर एक चीज को तो सीख लिया लेकिन अब जो सबसे अहम चीज हे वो ये हे की आप कितने बड़े फोकस और स्थिरता हैं। क्योंकी यही दोनों चीज़ है जो आपको आपकी सोच आइडिया पर काम करने में मदद करवाएगी। क्योंकि आप लाख अमिर क्यों न बनना चाहे पर एक बार आपका फोकस हट गया तो आप वो नहीं पा सकते जिसकी आप चाह रखते हैं।

दोस्तों ये थे अमीर बनने के कुछ ऐसे नियम जिसे आपने एक बार अपना लिया तो आपकी जिंदगी बदल ने कि गरेंटी हम लेते है।








                    For More Articles Follow Our Website :- SB Entertainment











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें