"THE BEST" ये दो शब्द आपके लाइफ को बदल के रख देगा - SB Entertainment Blogs

शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

"THE BEST" ये दो शब्द आपके लाइफ को बदल के रख देगा

आप अपने दिमाग के पूरी क्षमता की सिर्फ 4 या 5 ℅ को यूज़ करते हो। अगर आप अपने दिमाग के लिमिटेसन्स को तोड के 100 प्रतिशत यूज़ कर पाओं तब आप जो चाहे वो कर सकते हो। क्या आप जानते हो की एक इन्सान जो अपनी जिंदगी में सक्सेसफुल है और एक इन्सान जो लाइफ में अनसक्सेसफुल हैं। उन दोनों में मेंइन अंतर क्या हैं?

ऐसे तो बहुत सारी चीज़ों पर आपकी सफलता निर्भर करतीं हैं। पर एक चीज़ हैं जो बहोत-बहोत इंपॉर्टेंट हैं और वो है कि आप अपने दिमाग की कितने प्रतिशत को इस्तमाल करते हो। जनरली, हम अपने दिमाग के सिर्फ 5 प्रतिशत को उस करते हैं और उन 5% में आप अपने रोज के जनरल कामो को करते हो। बहोत कम ही लोग उन टेक्नीकस को जानते हैं। जिसकी मदद से आप अपने दिमाग की क्षमता और % को बढ़ा सकते हो। आप इस बात को जानते ही नहीं आप अवेर ही नहीं हो।

अगर आप अपने दिमाग की 5% के बदले 10%, 20%, 30% या 40 % को उस कर सकते हो। तो आप जिन्दगी में किन ऊचाइयों को हासिल कर सकते हो। जब आपके दिमाग की क्षमता बढ़ती हैं। तब आपकी जागरूकता हजारों गुना बढ़ जाती हैं। आपकी जागरूकता तो बढ़ेगी ही, पर साथ साथ आपकी याद करने की शक्ति यानी मैमोरी, कॉन्फिडेंस, खुशी सब बढ़ जाएगी। झाहिर सी बात हैं ये सब चीज़ आपकी दिमाग के चलते ही एक्सिस करती है। तो अगर दिमाग की क्षमता बढ़ जाए तो ये सब चीजें बढ़ेगी ही बढ़ेगी। दिमाग के % को बढ़ाने की बहुत सारे टेक्नीक्स होती हैं।

● BO EASON

इस दुनिया के सबसे स्मार्ट इन्सान हैं। वो एक फुटबॉल प्लेयर थे और जब उनकी करियर खत्म हुई तो आज वो ऐक्टर हैं। वो दुनिया के सबसे सक्सेसफुल इन्सानो में से एक हैं। और उन्होंने हि इस सिक्रेट को बताया था। और उसी सिक्रेट को में आप तक पहोचा रहा हूं। ताकि आप अपनी जिन्दगी में बहोत सक्सेस हासिल कर सको। वो ये कहते थे, कि वो बचपन से ही बहुत चीज़ों के सोखिन थे। जैसे फुटबॉल खेलना, एक्टिंग करना, बिज़नेसमैन बनना। और वो जब भी अपने सपने के बारे में सोचते थे तब वो "दो" शब्द का इस्तमाल करते थे। और वो दो शब्द हैं "THE BEST"

"THE BEST" जो ये शब्द हैं ना ये सुनने में तो सिम्पल लगती हैं पर ये जिस तरह से आपको बदल सकती हैं वो आप सोच भी नई सकते। इस शब्द के पॉवर को आप नही जानते आप लोगो में से कुछ लोगो को लगेगा कि अब एक शब्द बोलने से थोड़ी ना जिंदगी पलट जाएगी। तो दोस्तो ये बात आपकी सचेत मन बोल रही हैं। ये बार बार बोलने से जो इफ़ेक्ट होता हैै ना ये अवचेतन मन की वजह से होता हैं।

वो बचपन से ही बोलते थे कि मुझे "THE BEST" STAGE PERFORMER यानी बेस्ट ऐक्टर बनना हैं। और वो बोलते थे कि I WANT TO BE "THE BEST" FOOTBALLER  और ये BEST वाली एटीट्यूड के चलते आज वो इतने सक्सेसफुल है। उनकी सक्सेस स्टोरीज नेट पर भरी पड़ी हैं। जब आप ये शब्द बोलते हो तो किसी भी चीज में किसी भी फिल्ड में कि I WANT TO BE THE BEST तो आपका दिमाग इस इंफॉर्मेशन को आपके अवचेतन मन तक पहोचाता हैं।

वो ये कहते हे की किसी भी चीज में अगर आप "THE BEST" बनना चाहोगेना तो वो आपको आज नहीं तो कल BEST स्थान पर पहोचाही देगा। सिर्फ बोलो मत इसे अंदर तक फिल करो कि हा I WANT TO BE "THE BEST"

अगर आप ये बोलोगे की हा मुझे अच्छा खासा मार्क्स मिल जाए तो बहुत हैं या फिर मुझे एक अच्छा खासा यानी की एक गुड इन्सान बनना हैं। तो आपका अवचेतन मन उसे नही लेेता। जो भी आपकी ईच्छा होनी चाहिए वो एक चरम स्तर पर होनी चाहिए। सोचना हैं तो सबसे अच्छा सोचो या फिर सबसे बुरा सोचो। तभी आपका अवचेतन मन उस इंस्ट्रक्शन को लेगा। और आपको उस लेवल तक पहोचा देगा।

आप अपने ज़िन्दगी में ये शब्द को उस करते होना की हा में अच्छा खासा मार्क्स तो लाही दुंगा तो इससे क्या होता है ना कि आप उतने में ही अटक जाते हों। आप अपने इच्छाओं को एक सिमा के अंदर ला देते हो। अगर आपको खुद सिर्फ अच्छे खासे मार्क्स चाहिए होगा तो आपका दिमाग केसे खुलेगा भला। जरा सोचो उसके लिए इच्छा होनी जरूरी हैै। नही तो आप वहीं दिमाग के सामान्य 5% को उस करते रहोगे।

जब आप "THE BEST" वाली फीलींग्स से किसी भी काम को करते हों तब आपकी दिमाग की यूूसीस बढ़ जाती हैं। और आपका दिमाग ज्यादा कुशलता पूर्वक से काम करता है। अगर आप इसे रेग्युलर प्रैक्टिस करो तब आप अपने दिमाग के 5 प्रतिशत की डिफॉल्ट % से 10, 20, 30, 40 और ऐसे करते करते मैक्सिमम 100% तक ले जा सकती है।

इसी "THE BEST" वाली फीलींग्स से काम करने की टेक्नीकस अगर आपकी दिमाग की % बढ़ गई ना तो आपको अपनी जिंदगी में कुछ पाने के लिए कुछ करना नहीं होगा। जो होगा वो आपका दिमाग करेगा ऑटोमैटिकली आपका दिमाग आपके अंदर की मोटीवेशन को बढ़ा देगा। आपकी एनर्जी लेवल को बहोत बढ़ा देगा। आप के दिमाग की केमिकल्स को बॅलन्स में ला देगा। ताकि आप अपने जिन्दगी में सक्सेस को हासिल कर सको।

आप के मन में शायद ये सवाल आता होगा कि यार ये शक्ति कहा से आती हैं मतलब आपका दिमाग नॉर्मली 5% तो उस करता हैं। पर आपके "THE BEST" बोलने से ये शक्ति बढ़ केसे जाती हैं। इसका सोर्स क्या हैं इसका जवाब हैं, आपकी अवचेतन मन आपका दिमाग एक घोड़े कि तरह हैं। और अवचेेतन मन घोड़ा चलाने वाला। घोड़ा तो ऐसे ही बेचैन रहेता हैं, पर अगर आप उसे कंट्रोल करना सीख जाओ तो आप जैसे चाहे उसे वैसे कंट्रोल कर सकते हों। आपकी अवचेतन मन कि पॉवर जो अनलिमिटेड हैं, और वही से आपके दिमाग की क्षमता बढ़ती हैं।

जो हाई अचीवर्स होते हैं वो अपने दिमाग की ज्यादा % को उस करते हैं। EASON ने ये भी कहा था कि एक रिसर्च में पता चला कि जो ओलंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट होते हैं वो अपने दिमाग की 40% को उस करते हैं। गोल्ड मेडल्स पाने को एकदम थान लेने वाले को ब्रॉन्ज या सिल्वर नही गोल्ड ही मिलता है। क्युकी उसके मन में ये नहीं रहता की मुझे अच्छा परफॉर्म करना हैं या फिर मुझे गुड परफॉर्म करना हैं। वो कहेता है कि मुझे BEST परफॉर्म करना हैं। "THE BEST" परफॉर्मेंस।

जो सिल्वर और ब्रॉन्ज ले जाते हैं। वो अपने दिमाग के 10 से 20% को उस करते हैं। उन्हीं शक्ति ओ के जरिए वो सिल्वर और ब्रॉन्ज ले जाते हैं। पर जो टॉप पे खड़ा रहता हैं वो गोल्ड मेडलिस्ट वो अपने दिमाग का 40-50% को उस कर रहा होता हैं। इसी "THE BEST" टर्म से आप 40-50% नहीं बल्कि अपने दिमाग की 100 % को उस कर सकते हों।

आप इस शब्द को उस करते हो "THE BEST" आप बोलोगे I WANT TO BE "THE BEST" किसी भी चीज़ में आपका अवचेतन मन आपके दिमाग की मदद से आप की रियालिटी को वेसे ही बनाने की कोशिश करेगा। ओर अगर आप अपने दिमाग में "THE BEST" बनने की इच्छा पे अड़े रहेते हो तो आज नहीं तो कल, एक महीने के बाद या फिर एक साल के बाद या फिर 3 साल बाद लेकिन कभी ना कभी वो होकर ही रहेगा, वो हो के ही रहेगा।

आपको एक attitude रखना होगा एसा की आपको बड़ी सी बड़ी चीजें भी कॉमन लगने लगे जैसे अगर आपको सिल्वर या ब्रॉन्ज मिले किसी भी रेस में तो आप कहेना की मुझे ब्रॉन्ज या सिल्वर नहीं चाहिए मुजे सिर्फ गोल्ड चाहिए बस गोल्ड, गोल्ड तो गोल्ड और कुछ नहीं सिल्वर या ब्रॉन्ज के बारे में आपको परवाह ही नही हैं।

देखो हार्डवर्क और वो सब चीजें और वो सब चीजें
 तो सब बताते है की हार्डवर्क के थ्रू आप सक्सेसफुल हो सकते हो। पर माइन्ड के सिक्रेट के बारे में कोई नहीं बताता। इसलिए में ने आपको इन सिक्रेट के बारे में बताया।

EASON सर ने तो उसे यूज़ करके अपनी जिन्दगी में बहोत सक्सेस हासिल कर लिए अब में चाहता हूं कि आप अपने लाइफ में "THE BEST" शब्द को इंप्लिमेंट करे और हर चीज़ में "THE BEST" बनने की इच्छा रखे।

कोशिश नहीं भी करोगे सिर्फ इच्छाओं को जिंदा रखोगे ना तब भी कभी ना कभी ऑटोमैटिक आपका दिमाग उस इच्छा को मोटीवेशन में बदल देगा। और आपका दिमाग की % हाई हो जाएगी। इसी "THE BEST" शब्द के चलते आप इस टेक्नीक को ट्राई जरूर करना। आप जिन्दगी में सक्सेसफुल जरूर बनोगे।


आपको अपनी जिन्दगी के किस हिस्से में ऊंचाइयों को छूना है, पढ़ाई में बिज़नेस में स्पोर्ट्स में कहा पे कमेंट जरुर करना।





                     For More Articles Follow Our Website :- SB Entertainment








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें