किसने बनाया था TOM & JERRY को? TOM & JERRY (THE UNTOLD HISTORY) - SB Entertainment Blogs

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

किसने बनाया था TOM & JERRY को? TOM & JERRY (THE UNTOLD HISTORY)


TOM & JERRY 

INTRODUCTION

 
TOM & JERRY

क्या Tom & Jerry का नाम हमेशा से " Tom & Jerry " ही था?  किसने बनाया था ये SHOW को? साल  दर साल क्या क्या बदलाव आये Tom & Jerry में?
Tom और Jerry का यूनिक नाम क्या था?
एसे ही और कई मजेदार सवालों के जवाब आपको इसमें जानने को मिलेगा।

ये SHOW के बारे में कुछ ऐसी चीजे भी हैं, जिसे जानना आपके लिए बहोत जरूरी हैं।

   TOM & JERRY
  THE UNTOLD HISTORY



YEAR 1940

इतिहास का वो साल जब MGM (Metro Goldwyn Mayer) स्टूडियोज़ के द्वारा बनाए गया एक ऐसा Animation अस्तिस्त्व में आया जिसे आपने तो अपने बचपन में खूब देखा ही होगा। और शायद आपके पिता से लेकर दादा ने भी उस Animation को अपने वक्त में जरूर देखा होगा। हा, में बात कर रहा हूं The Tom & Jerry Show की।

Tom & Jerry

Tom & Jerry अमेरिकन Animation में से एक बहोत महसुर FRANCHISE हैं। जिसका नाम सुनते ही सबके चेहरे पर एक मुस्कान जरूर आ जाती हैं। और एक ऐसा SHOW जिसनें बिना किसी डायलॉग के सिर्फ Animation और बैकग्राउंड म्यूजिक के दम पर इस दुनिया के करोड़ों लोगों को हसाया हैं। उस SHOW के बारे में कुछ ऐसी चीजे भी हैं, जिसे जानना आपके लिए बहोत जरूरी हैं। क्या Tom & Jerry का नाम हमेशा से " Tom & Jerry " ही था?  किसने बनाया था ये शो को? साल हर साल क्या क्या बदलाव आए Tom & Jerry में? एसे ही और कई मजेदार सवालों के जवाब आपको इसमें जानने को मिलेगा।

ये बात हैं उन दिनों की जब अमेरिका में TV ज्यादा लोगो के घरों में नहीं होते थे। और सभी प्रकार के फिल्म्स को डायरेक्ट थिएटर्स में रिलीज़ किया जाता था।

           
 MGM (Metro Goldwyn Mayer)

साल 1924 में MGM (Metro Goldwyn Mayer) नाम कि एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एकसिस्टेन्स
में आई। और साल 1940 में MGM (Metro Goldwyn Mayer) कंपनी अपनी एक Short Animation Film के लिए पूरे अमेरिका में फेमस हो गया। जिस Animation फिल्म का नाम था "PUSS GETS THE BOOT"

William Hanna और Joseph Barbera

William Hanna और Joseph Barbera ये वही दो व्यक्ति हैं जिन्होंने Tom & Jerry SHOW को सबसे पहले MGM (Metro Goldwyn Mayer) स्टूडियो में काम करते हुए बनाया था। अब यहां एक Fun Fact देख लो William Hanna ए Joseph Barbera ने मिलकर ये SHOW बनाया था। तब Tom का नाम "Jasper" था और Jerry का नाम "jinx" था।

लेकिन कुछ समय बाद ही जब PUSE GETS THE BOOT लोगो को काफी पसंद आने लगा तब William Hanna और Joseph Barbera ने "Jasper और jinx" का एक यूनिक नाम रखने का सोचा और इसके लिए उन्होंने अपने एम्प्लॉय के सामने एक कॉम्पिटिशन रखा। जिसमें शॉर्ट फिल्म PUSS GETS THE BOOT के दोनों मेईन केरेक्ट्स का एक यूनिक नाम बताने वाले को 50 डॉलर देने का वादा किया गया। और इस  कॉम्पिटिशन के दौरान जो नया नाम चुना गया वो था "Tom & Jerry" 

"Tom & Jerry" नाम के केरेक्ट्स 1940 से भी पहले बने ऐक शॉर्ट Animated फ़िल्म में एक बार यूज किया
 जा चुका था। जिसमें दो दोस्त होते हैं, "Tom & Jerry" नाम के। फ़र्क इतना हैं की वो दोनो इन्सान थे और MGM (Metro Goldwyn Mayer) कंपनी के द्वारा बनाए गए कैरेक्टर्स एनिमल्स थे। जैसा कि आपको पता ही हैं। एक केट हैं और दूसरा माउस। जब बिल्ली और चूहे का नया नाम चुन लिया गया उसके बाद William Hanna और Joseph Barbera ने सेकण्ड शॉर्ट फिल्म रिलीज़ की जिसका नाम था The Midnight Snack

ये वो पहेली शॉर्ट फिल्म बनी जब Tom & Jerry अपने रीयल नाम के साथ दुनिया के सामने दिखाएं गए। जैसा कि आपको पता हैं। Tom को बोलते हुए कभी भी नहीं दिखाया जाता, पर एक दो गिने चुने शॉर्ट्स में Tom को बोलता हुआ दिखाया गया था। जिसमें Tom & Jerry Tales का एपिसोड "Legue Of Cats" और Tom & Jerry - The Movie शामिल हैं।

OSCAR AWARDS के साथ तहलका

जब TV का जमाना नहीं था, जब हर एक फिल्म चाहे 2 घंटे की लॉन्ग फिल्म हो या 7 मिनिट की Animated short Film, सब कुछ थिएटर्स में ही रिलीज़ किया जाता था। उस समय OSCAR AWARDS जितना किसी भी फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात होती थी। जितना आप सोचते हो उससे भी कई गुना ज्यादा रीस्पेक्ट मिला था Tom & Jerry के शॉर्ट्स फिल्म्स को।


1940-1954 के बीच Tom & Jerry के 14 फिल्म्स को OSCAR AWARDS के लिए नॉमिनेट किया गया। जिसमें से 7 OSCARS Tom & Jerry शो ने जीते भी। शायद आपको नहीं पता 1940 में OSCAR AWARDS के लिए नॉमिनेशन ही एक बहोत बड़ी बात होती थी। और अपने Tom & Jerry ने तो 7 OSCARS जीत भी लिए थे।

1992 - Tom & Jerry : The Movie

Was it a Failure or success?

1992 - Tom & Jerry : The Movie

यदि आप Tom & Jerry के सबसे बड़े फैंस में से एक हो। तो आप सबके लिए गुड न्यूज हैं। जैसा की आपको पता हैं Tom & Jerry की शॉर्ट फिल्म्स के साथ साथ कई फूल लेंथ मूवी भी बनाई जा चुकी हैं। और गुड न्यूज ये हैं कि Tom & Jerry की एक नई मूवी आने वाली हैं। जो कि एक लाइव ऐक्शन मूवी होगी और उसमें मेईन अट्रैक्शन Tom & Jerry होंगे। कई आर्टिकल्स के अनुसार ये मूवी दिसंबर 2020 में ही रिलीज़ होने वाला था, परंतु पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला हुआ हैं। जिसके कारण दुनिया भर में इस साल बहुत कम मूवीस
 ही रिलीज़ की जा रही हैं। और इसलिए Tom & Jerry की ये लाइव ऐक्शन मूवी 2020 की जगह अब 2021 में रिलीज़ किया जाएगा। और इंडिया में तो इस फिल्म को रिलीज होने में और भी ज्यादा समय लग जाएगा।

साल 1992
 
Tom & Jerry की जो फर्स्ट फूल लैंथ मूवी रिलीज़ हुई तब Tom & Jerry : The Movie (1992) इस फिल्म ने थिएटर्स में तहेलका मचा दिया। जो लोगो को पसंद भी आई लेकिन Commercial रूप से ये मूवी एक Failure बन कर रह गई। लोग इस फिल्म को काफी जल्द भूल गए। धीरे धीरे Tom & Jerry : The Movie (1992) लोगो के सामने से गायब होता गया। और इसका एक ही कारण था वो था दोनों कैरेकटर्स में किए गए कुछ बदलाव।

 पहले के शॉर्ट फिल्म में Tom & Jerry बोलते नही थे और बैकग्राउंड में फनी आवाज चलती रहती थी। लेकिन इस मूवी में Tom & Jerry गाना गाते हैं, डांस करते हैं ओर एक दूसरे के साथ फ्रेंड्स की तरह रहते हैं।

 ये बदलाव लोगो को ज्यादा पसंद नहीं आया। इसलिए ये मूवी काफी कम समय तक थिएटर्स में दिखाया गया। जिसके कारण ये मूवी ज्यादा प्रॉफिट नहीं बना पाई।

   The Evolution Of Tom & Jerry

GOLDEN ERA
 Hanna-Barbera (1940-1958)

Jerry

Tom

वक्त बीतने के साथ साथ Tom & Jerry के jerry में बहोत कम बदलाव हुए वहीं Tom का फेस,स्रुक्चुर 
काफी बदलाव होते गए। पहले Tom का फेस ज्यादातर गोल लगता था, पर साल दर साल Tom के फेस और बॉडी में काफी बदलाव किए गए। माना जाता हैं की 1940- 1958 तक Tom & Jerry का GOLDEN ERA था।

क्यों की इस समय अंतराल में सभी शॉर्ट William Hanna और Joseph Barbera ने मिल कर बनाए थे। और 1940- 1958 के बीच उन्होंने मिलकर टोटल 114 शॉर्ट्स बनाए थे।

1958 में William Hanna और Joseph Barbera ने MGM (Metro Goldwyn Mayer) स्टूडियो छोड़ दी जिसके बाद उन्होंने इसके शॉर्ट्स नहीं बनाए। उसके बाद 1961 में Tom & Jerry के न्यु एपिसोड दो साल तक Gene Deitch के डायरेक्शन में बनाए गए।

Gene Deitch (1961-1962) 

Gene Deitch

1962 तक Gene Deitch के नेेतृत्व ने Tom & Jerry के 8 शॉर्ट्स बनाए गए। जो कि ओरिजिनल से थोड़े हटके थे। इनमें घर के अंदर के साथ साथ बाहर की भी जगह भी दिखाई गई थी। और ये 8 शॉर्ट commercia रूप से काफी सक्सेसफुल भी रही।


       Chuck Jones (1963-1967)

                
जब Gene Deitch ने Tom & Jerry बना ना छोड़ दिया। तब 1963-1967 तक Tom & Jerry के 34 शॉर्ट्स बनाए। Chuck Jones ने यहाँ भी दोनों केरेक्टर्स में बदलाव किए गए। Tom के बाल ग्रे रंग का हो गया और उसके कान भी Sharp कर दिए गए, पूंछ लंबी कर दी गई, ऑयब्रोस में बदलाव किए गये। और Jerry के कान बड़े कर दिए गये।

Fun Fact

आपने MGM (Metro Goldwyn Mayer) के Intro logo शेर को दहाड़ते हुए देखा गया होगा।
 

पर इस (1963-1967) पीरियड के बीच Tom & Jerry के रेस्पेक्ट में MGM (Metro Goldwyn Mayer) की Intro Logo में एक बार Tom को दिखाया गया था।


Hanna Barbera's
The Tom And Jerry Show
(1975-1977)

1967 के बाद Tom & Jerry की शॉर्ट्स नही बनाए गए। लेकिन आखिरकार एकबार फिर 1975 में Tom & Jerry के ओरिजिनल निर्माता William Hanna और Joseph Barbera ने मिलकर 48 नए शॉट्स बनाए, जो 7-7 मिनिट के थे। और इनको टेलीविज़न पर डायरेक्ट ब्रॉडकास्ट किया गया। परंतु 1977 के बाद Tom & Jerry के कोई न्यू शॉर्ट्स नही बनाए गए। 

Filmation Studios (1980-1982)

तीन साल बाद Filmation Studios ने Tom & Jerry का प्रोडक्शन काम संभाला और न्यू शॉर्ट्स बनाए। 1982 के बाद 8 साल तक Tom & Jerry का काम बंद ही रहा। और 1990 में आया एक नए अंदाज में Tom & Jerry का छोटा रूप।

Tom & Jerry Kids (1990-1994)


इस पीरियड में Tom & Jerry को छोटे बच्चे का रूप दे दिया गया और कुछ पुराने केरेक्टर्स को भी ऐड किये गये जिसमें Spike, tyke, droopy और dripple शामिल थे। 1994 के बाद Tom & Jerry के कोई न्यू शॉर्ट्स नही बनी और 2006 में WARNER BROS. ने Tom & Jerry का प्रोडक्शन किया।

Warner Bros.'
Tom & Jerry (2006-2008)

Warner bros. ने Tom & Jerry Tales के नाम से 13 सीरीज को प्रोड्यूस किया जो काफी मस्त सीरीज थी। 2008 के बाद Tom & Jerry के न्यू एपिसोडस के प्रोडक्शन को फिर बंध कर दीया गया। और एकबार फिर इस SHOW को "Tom & Jerry Show" के नाम से जीवित किया गया और न्यू शॉर्ट्स बनाए गये।

Warner Bros.' 
The Tom & Jerry Show
2014  से लेकर अबतक


Tom & Jerry के न्यू शॉर्ट्स में ओरिजिनल शॉर्ट्स का तड़का और मॉडर्न वर्ड की गैजेट्स को देखा जा सकता हैं। जो कि बेस्ट सीरीज कही जा सकती हैं। जैसाकि मेने आपको बताया था की Tom & Jerry की एक लाइव ऐक्शन कॉमेडी मूवी 2020 में आने वाली थी लेकिन अभी कोरोना के कारण उसे 2021 में रिलीज किया जाएगा। और उस मूवी का प्रोडक्शन Warner Bros. ही करेंगे।

TOM & JERRY 



                         For More Articles Follow Our Website :- SB Entertainment



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें