एरिक ट्रंप ने लोगों से मांगे फ्रोड के सबूत, बाइडेन ने कि आर्थिक मदद की अपील - SB Entertainment Blogs

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

एरिक ट्रंप ने लोगों से मांगे फ्रोड के सबूत, बाइडेन ने कि आर्थिक मदद की अपील


Headlines

  ● ट्रंप के बेटे ने अमेरिकियों से मांगे फोर्ड के फैक्ट और सबूत।

  ● एरीक ट्रंप ने चुनावी प्रक्रिया में धोखाधड़ी के लगाए आरोप।

  ● जो बाइडेन ने की लड़ाई में आर्थिक मदद करने की अपील।



अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाले गए मतो को गिनती के बीच ट्रंप खेमा चुनावी लड़ाई को कोर्ट भी ले जा चुका हैं।

वही दूसरी और उनकी तरफ से लगातार चुनावी प्रक्रिया में फ्रोड लिए जाने के दावे किए जा रहे हैं।

यही नहीं ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने भी चुनाव में फ्रोड को लेकर कुछ ट्वीट लिए हैं।

अपने एक ट्वीट में एरिक ने दावा किया है, "223,000 से अधिक मेल-इन मतपत्रों को नेवादा में गलत पते पर भेजा गया."

वहीं दूसरी और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कानूनी लड़ाई के मदेन्नजर अमेरिका लोगों से एक बार फिर आर्थिक मदद की अपील की।

बाइडेन ने अपने ट्वीट में लिखा, "हम यह सुनिशचित करने के लिए लड़ रहे हैं कि देश भर में हर आखिरी वोट को गिना जाए और इसे करने के लिए हमे आपकी सहायता की आश्यकता हैं।

हमारे चुनाव संरक्षण प्रयासों को बढ़ावा दिन के लिए बिडेन  फाइड फंड में योगदान करे."

जो बाइडेन की सहयोगी और उपराष्ट्रपति पद की दावेदार कमला हैरिस ने भी अमेरिकी नागरिकों से बिडेन फाइड फंड में 5 युएस डॉलर देने की अपील की थी।

कमला हैरिस ने अपने ट्वीट में लिखा था, "कल रात, ट्रंप ने सभी बोटकी को गिनने से रोकने के लिए अदालत में जाने की धमकी दी लेकिन वापस लड़ने के लिए हमारा अभियान तैयार हैं। हमारा काम हफ़्तों तक चल सकता हैं, और हमे आपकी मदद की जरूर हैं। क्या आप आज बाइडेन फाइड फंड में 5 डॉलर दान कर सकते हैं?

वहीं एक अन्य ट्वीट में एरिक लिखतें हैं, "पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, नेवादा, जॉर्जिया में काफी भारी संख्या में फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं। कृपया व्यक्तिगत अनुभावों को रिपोर्ट करे। कृपया अभी फैक्ट और सबूत रखे, चोरी बंद करो।"







                        For More Articles Follow Our Website :- SB Entertainment









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें